पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर निकला मशाल जुलूस
पटना। विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरु होते ही एक बार फिर से पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मामला तूल पकड़ने लगा है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
आनंद मोहन के समर्थकों ने बुधवार शाम इसी सिलसिले में सुपौल में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान मोहन ने किया। अंशुमान का कहना है कि उनके पिता बेकसूर हैं। उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। इस कारण पिछले एक दशक से ज्यादा समय से आनंद मोहन जेल में बंद हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और विशेष कर सत्तासीन सको जब जब आनंद मोहन की जरूरत पड़ी है तब तक ही आनंद मोहन के नाम और उनकी रिहाई की दुहाई देकर के उसका उपयोग करते रहे हैं। लेकिन आनंद मोहन अब तक रिहा नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता की रिहाई नहीं हुई जल्द ही बड़ा आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।