मनोज बाजपाई के पिता राधाकांत बाजपेई का लंबी बीमारी के बाद निधन।
बिहार।पटना।(Manoj Bajpayee’s Father Dies)फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई के पिता श्री राधा कांत वाजपेई का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।श्री राधा कांत वाजपेई लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। आर.के. वाजपेयी की उम्र 83 साल थी। ज्ञात हो कि बेटे की तमाम बड़ी सफलताओं और स्टारडम से उनके पिता पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा। वो अपने आखिरी दिनों पर बेहद सादगी वाली जिंदगी जीते रहे। मनोज वाजपेयी के पिता बिहार में अपने पुश्तैनी घर में ही रहते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही मनोज बाजपेई के पैतृक गांव बेतिया के गौनाहा में मातम पसर गया है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि श्री राधा कांत बाजपेई काफी दयालु इंसान थे वह गरीबों की मदद करते थे।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
श्री राधा कांत बाजपेई अपने छोटे बेटे सुजीत बाजपेई के पास दिल्ली में रह रहे थे।
श्री राधा कांत बाजपेई अपने छोटे बेटे सुजीत बाजपेई के पास दिल्ली में रह रहे थे और वही उनका इलाज चल रहा था। पिता के निधन की खबर सुनते ही मनोज बाजपेई दिल्ली पहुंचे। मनोज बाजपेई अपने फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में केरल में थे।(Manoj Bajpayee’s Father Dies)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मनोज बाजपेई का अपने पिता से काफी गहरा लगाव है।
मनोज बाजपेई ने अपने कई साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें अपने पिता से काफी गहरा लगाव है। एक छोटे गांव से निकलकर मुंबई पहुंचना और फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाने के पीछे वह अपने पिता के योगदान की चर्चा जरूर करते थे।(Manoj Bajpayee’s Father Dies)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।