प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई का हुआ गठन मनीष कुमार बने अध्यक्ष।

प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई का हुआ गठन मनीष कुमार बने अध्यक्ष।( Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा।प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई की एक बैठक आज मोकामा के मुसद्दीलाल आर्य कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित की गई। चंद्रशेखर प्रसाद सिंह अध्यक्ष पटना प्रमंडल, भूपेंद्र नारायण सिंह पटना प्रमंडल सचिव, मिथिलेश प्रसाद शर्मा प्रधान सचिव पटना प्रमंडल रमेश प्रसाद सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पटना प्रमंडल प्रभात कुमार आदि के देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ । (Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Manish Kumar became the president of the primary teacher's union city unit Mokama Online News
विज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई के गठन में मध्य विद्यालय सिखारीचक के शिक्षक मनीष कुमार का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया गया। (Mokama Online)

सर्वसम्मति से हुए प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई के गठन में मध्य विद्यालय सिखारीचक के शिक्षक मनीष कुमार का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया गया। जबकि वरीय उपाध्यक्ष के लिए निभा कुमारी, शंभु पासवान, रमाकांत,सुषमा कुवँर और गीता कुमारी का चयन किया गया।उपाध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार, सीमा कुमारी,प्रभात किरण, आदित्य कुमार,अपराजिता, नीतू कुमारी चयनित हुए। (Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

मध्य विद्यालय सिखारीचक की शिक्षिका सरोज कुमारी को सचिव नियुक्त किया गया।(Mokama Online)

मध्य विद्यालय सिखारीचक की शिक्षिका सरोज कुमारी को सचिव नियुक्त किया गया।मध्य विद्यालय चिंतामन चक की शिक्षिका बच्ची कुमारी को उपसचिव चुना गया।मध्य विद्यालय बच्चु कन्या के शिक्षक धीरज कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया।मध्य विद्यालय सिखारीचक के शिक्षक मृत्युंजय कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।(Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

मध्य विद्यालय बच्चु कन्या के शिक्षक संतोष कुमार को अंकेक्षक बनाया गया।(Mokama Online)

मध्य विद्यालय बच्चु कन्या के शिक्षक संतोष कुमार को अंकेक्षक बनाया गया।प्रवीण कुमार ,रंजीत कुमार , रोहित और गौरव की कार्यसमिति सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई है।प्राथमिक विद्यालय छत्रपुरा के शिक्षक मुरारी कुमार को राज्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।संजीव कुमार और रंजीत कुमार को जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। (Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

अशोक कुमार, दिलीप कुमार,विलास कुमार और अंजली को क्षेत्र प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।(Mokama Online)

अशोक कुमार, दिलीप कुमार,विलास कुमार और अंजली को क्षेत्र प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ नगर इकाई के गठन के अवसर पर सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।इसी दौरान सर्वसम्मति से 26 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का 8 परसेंट आवास भत्ता से संबंधित पत्र वरीय अधिकारियों को सौंपा गया। (Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

इस अवसर पर मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। (Mokama Online)

इस अवसर पर मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे शिक्षा प्रदान करके बच्चों और युवाओं को ज्ञान, सामाजिक मूल्यों, और नैतिकता के साथ समृद्ध नागरिकता का परिचय देते हैं। शिक्षकों की एक और महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि वे अपने छात्रों को प्रेरित करें और मार्गदर्शन करें। वे छात्रों को सक्षम बनाने, उनमें स्वावलंबन को विकसित करने, उनकी सोच और कौशल को प्रोत्साहित करते हैं।वह शिक्षकों और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करते रहेंगे। (Manish Kumar became the president of the primary teacher’s union city unit Mokama Online News)

Manish Kumar became the president of the primary teacher's union city unit Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!