कल रामनवमीं के अवसर पर मानव कल्याण सेवा सदन का होगा शुभारंभ।(Manav Kalyan Seva Sadan will Open In Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।मानव कल्याण मोकामा टीम के द्वारा 10 अप्रैल 2022 ( रविवार ) को रामनवमीं के शुभ अवसर पर मानव कल्याण सेवा सदन का शुभारंभ किया जा रहा है।मोकामा की दिनों दिन दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मानव कल्याण मोकामा कम खर्च में बेहतर इलाज मुहैया कराने जा रही है।(Manav Kalyan Seva Sadan will Open In Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मानव कल्याण सेवा सदन में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे।(Mokama Online)
मोकामा के पश्चिमी छोड़ पर सिंदूर फेक्ट्री के पास मानव कल्याण सेवा सदन क्लिनिक खुलने जा रहा है।मानव कल्याण सेवा सदन में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे।जरूरतमंद लोगों को काफी कम खर्च में इलाज कराना सम्भव होगा।(Manav Kalyan Seva Sadan will Open In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा की लाइफ लाइन कही जाने वाली नाजरथ अस्पताल 2012 से ही नाम मात्र सेवा दे पा रही है।(Mokama Online)
मोकामा की लाइफ लाइन कही जाने वाली नाजरथ अस्पताल 2012 से ही नाम मात्र सेवा दे पा रही है।रेफरल अस्पताल में सरकारी स्वास्थ व्यवस्था कैसी है किसी से छुपी नहीं है।यूँ तो मोकामा में कई निजी किलिनीक संचालित किए जा रहे हैं।किसी भी निजी किलिनीक में 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं।(Manav Kalyan Seva Sadan will Open In Mokama)
मोकामा नगर वासियों को एक अरसे से 24 घण्टे खुला रहने वाला क्लिनिक का इंतजार था। (Mokama Online)
मोकामा नगर वासियों को एक अरसे से 24 घण्टे खुला रहने वाला क्लिनिक का इंतजार था।मानव कल्याण सेवा सदन में अब रोजाना 24 घण्टे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।ज्ञात हो कि मानव कल्याण मोकामा टीम समय समय पर मोकामा और देश भर में ब्लड डोनेशन केम्प लगवाती है जँहा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रक्तदान करते हैं।संस्था जरूरतमंदों को रक्त भी मुहैया कराते रहती है।अभी हाल ही में मोकामा की रुक्मणि देवी जी को इनके द्वारा रक्त मुहैया कराया गया।(Manav Kalyan Seva Sadan will Open In Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।