नगर परिषद में बनाइये जीवन प्रमाण पत्र, कल सुबह 9 बजे से लग रहा है कैम्प।
नगर परिषद में बनाइये जीवन प्रमाण पत्र, कल सुबह 9 बजे से लग रहा है कैम्प।(Make life certificate in Nagar Parishad Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा। देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन जीवन जीने का मुख्य सहारा होता है। जीवन के इस पड़ाव में सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता भी करती है। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में साल दर साल अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन मिलती है।(Make life certificate in Nagar Parishad Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नगर परिषद मोकामा में पेंशनधारियों ,विधवा,दिव्यांग,वृद्धा के लिए विशेष कैम्प लगवाया जा रहा है।(Mokama Online)
इसी बात को देखते हुए नगर परिषद मोकामा में पेंशनधारियों ,विधवा,दिव्यांग,वृद्धा के लिए विशेष कैम्प लगवाया जा रहा है।इन सभी को नगर परिषद कार्यालय में लगने वाले कैम्प में जीवन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना अपना आधार कार्ड और पेंशन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। सभी तरह की जांच के बाद जीवन प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।(Make life certificate in Nagar Parishad Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नगर परिषद के सभी पेंशनधारी कल कैम्प में पहुँचें और जीवन प्रमाण पत्र बनवा लें।(Mokama Online)
नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पेंशन धारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र एक अति आवश्यक दस्तावेज है। अगर समय पर यह सर्टिफिकेट बैंक और अन्य कार्यालय में प्रस्तुत नहीं कर पाये तो पेंशन बन्द हो जाती है।नगर परिषद के सभी पेंशनधारी कल कैम्प में पहुँचें और जीवन प्रमाण पत्र बनवा लें।(Make life certificate in Nagar Parishad Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।