विधानसभा चुनाव पूर्व बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदल गए 13 डीडीसी, 97 डीएसपी

पटना। बिहार सरकार ने मंगलवार देर रात 13 जिलों में नए DDC को पदस्थापित करने का आदेश पारित किया। 13 में से 8 IAS अधिकारी हैं, अन्य 5 BAS के अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं। इसके अतिरिक्त 7 IPS अधिकारी सहित बिहार पुलिस सेवा के 97 DSP का ट्रांसफर किया गया है।

मनीष कुमार मीणा को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है। दरभंगा डीडीसी की जिम्मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गई है। वहीं अभिलाशा शर्मा को खगड़िया डीडीसी और तरनजीत सिंह को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

आरिफ अहसन को जमुई का डीडीसी, विवेक रंजन मैत्रेय को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त, कुमार गौरव को कैमूर का डीडीसी बनाया गया है। योगेश कुमार सागर अब बक्सर के डीडीसी होंगे तो शिवहर का डीडीसी विशाल राज को बनाया गया है। अनिल कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है।

पटना जिले में फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडेय का भी तबादला किया गया है। उनकी जगह संजय भारती लेंगे। वहीं, अमित शरण को पटना सिटी एएसपी और तनवीर अहमद को पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।

हरकिशोर राय अब अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। संदीप सिंह पटना सदर के नए एएसपी, शौर्य सुमन जयनगर के, प्रमोद यादव पुपरी, सीतामढ़ी के, सागर कुमार रकसोल के, पूरन झा नाथनगर के, सैयद इमरान मसूद मुजफ्फरपुर पश्चिमी और अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एएसपी बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव के पूर्व दो दिनों के भीतर यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इसके पहले राज्य सरकार ने 49 एसडीओ का तबादला किया था।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!