महिंद्रा स्कॉर्पियो की क्लासिक वर्जन मोकामा में भी हुआ लॉंच दिखा महिंद्रा का नया लोगो।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की क्लासिक वर्जन मोकामा में भी हुआ लॉंच दिखा महिंद्रा का नया लोगो।(Mahindra Scorpios classic launched in Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।महिंद्रा स्कॉर्पियो लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी मोकामा से सामने आई है। जी हां, कल शनिवार 20 अगस्त को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक देश के साथ साथ मोकामा में भी हुआ लॉन्च। कल 20 अगस्त को मौजूदा स्कॉर्पियो को क्लासिक टैगलाइन के साथ पेश किया गया।(Mahindra Scorpios classic launched in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mahindra Scorpios classic launched in Mokama
विज्ञापन

स्कॉर्पियो क्लासिक बहुत बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही फ्यूल एफिसिएंसी होगी। (Mokama Online)

स्कॉर्पियो क्लासिक बहुत बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही फ्यूल एफिसिएंसी होगी। साथ ही आज महिंद्रा का नया लोगो भी इस नए स्कोर्पियो में देखने को मिला। कंपनी का दावा है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा होगी। साथ ही यह अपने नए अवतार से लोगों को दीवाना बना देगी।(Mahindra Scorpios classic launched in Mokama)

Mahindra Scorpios classic launched in Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

महिंद्रा का लोगो बिल्कुल बदल गया है। विक्ट्री शेप में यह बिल्कुल बटर फ्लाई की तरह दिखता है।(Mokama Online)

महिंद्रा का लोगो बिल्कुल बदल गया है। विक्ट्री शेप में यह बिल्कुल बटर फ्लाई की तरह दिखता है।महिंद्रा गाड़ियों के लवर्स को मोकामा में ही मिलेगा सभी मॉडल पटना शोरूम की कीमत पर।कल महिंद्रा क्लासिक के साथ साथ बोलेरो पिकअप मैक्स की भी लॉचिंग थी ।(Mahindra Scorpios classic launched in Mokama)

Mahindra Scorpios classic launched in Mokama
विज्ञापन

देश भर के महिंद्रा शोरूम की तरह मोकामा में भी इस अवसर पर शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया था।(Mokama Online)

देश भर के महिंद्रा शोरूम की तरह मोकामा में भी इस अवसर पर शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया था।महिंद्रा शो रूम में मुन्ना कुमार,ब्रांच मैनेजर अभिषेक कुमार,FSC संजय ,गौरव सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।रवि कुमार प्रसाद और सुमन सिंह ने इस मौके को खास बना दिया और लॉन्च होते ही इसे खरीद लिया।(Mahindra Scorpios classic launched in Mokama)

Mahindra Scorpios classic launched in Mokama
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!