बिहार।पटना।मोकामा।घोसवरी। घोसवरी की मालपुर की कुछ महिलाएं रात में शौच को जा रही थी कि 5 मनचले उनके पीछे लग गए।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मनचले महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे।बहुत देर तक तो महिलाएं उन मनचलों की हरकतों को नज़र अंदाज़ करती रहीं पर मामला जब बढ़ने लगा तो साहस दिखाती हुई सभी मनचलों को घेर लिया और जमकर कुटाई कर दी। अपनी इज्जत को दांव पर लगता देख महिलाओं ने दुर्गा का रूप ले लिया और मनचलों को तबतक पिटती रही जबतक वो लोग बेहोश नहीं हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई, 3 मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 भागने में सफल रहे।पुलिस ने उन मनचलों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।गिरफ्तार तीनों युवक मालपुर के स्थानीय ग्रामीण परमानंद कुमार, ओम पासवान व राहुल पासवान हैं। सभी शराब के नशे में धुत थे। महिलाओं के पिटाई और शोर मचाने से स्थानीय ग्रामीण भी जुट गए थे।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने इन महिलाओं के साहस और हौसले की तारीफ की उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी भी कमजोर नहीं है ऐसी महिलाएं समाज को प्रेरणा देती हैं।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई है। सभी महिलाओं को एक सभा आयोजित कर सम्मान देने की भी बात चल रही है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।