बिहार ।पटना। मोकामा।कल दिनांक 13 -08-21 को मोकामा में माही पाली क्लीनिक का शुभारंभ होने जा रहा है डॉ सौरभ कुमार के नेतृत्व में कई अन्य डॉक्टर भी यहां पर सेवा देंगे। डॉ शशांक कुमार डॉ रिजवान डॉ बीके सिन्हा डॉक्टर सालिका डॉक्टर संतोष कुमार भी यहां पर सेवा देंगे। डॉ शशांक कुमार और डॉ रिजवान शिशु रोग विशेषज्ञ हैं जबकि डॉ बीके सिन्हा जनरल फिजिशियन है, डॉक्टर संतोष कुमार कान नाक और गला के एक्सपर्ट हैं।
डॉ सौरभ कुमार क्रिटिकल केयर एक्सपोर्ट एवं जनरल फिजिशियन के तौर पर भी जाने जाते हैं। थाना चौक के पास मेन रोड पर अवस्थित है माही पॉलीक्लिनिक।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।