औंटा में 22 अप्रैल से शुरू हो रहा महायज्ञ।(Mahayagya starting from April 22 in Aunta Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा। धर्म नगरी मोकामा के औंटा में 22 से 30 अप्रैल तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ होने जा रहा है।इस अवसर पर देश दुनिया की प्रख्यात कथा वाचक पूज्या दीदी प्राची देवी जी का आगमन होने जा रहा है।22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक इनके द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा।(Mahayagya starting from April 22 in Aunta Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ की शुरुआत 21 अप्रैल को विशाल कलश शोभा यात्रा से की जाएगी।(Mokama Online)
श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ की शुरुआत 21 अप्रैल को विशाल कलश शोभा यात्रा से की जाएगी।इस कलश यात्रा में 11 सौ महिलाएं शामिल होने जा रहीं हैं।मोकामा के श्रद्धालुओं को इस श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर काफी उत्साह है।(Mahayagya starting from April 22 in Aunta Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कल श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक की गई थी।(Mokama Online)
कल श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक की गई थी।इस बैठक का आयोजन देव नारायण प्रसाद सिंह उर्फ मिक्की बाबू ने किया ।हाथीदह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन,रमेश प्रसाद सिंह, नवोदय कुमार,सुबोध सिंह,पवन कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी इस बैठक में शामिल हुए।(Mahayagya starting from April 22 in Aunta Mokama)

कथा पंडाल और यज्ञशाला को अंतिम रूप दिया जा रहा है।(Mokama Online)
इस श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।यज्ञ स्थल शीला उच्च विद्यालय की साफ सफाई की जा रही है।कथा पंडाल और यज्ञशाला को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।