महावीर स्थान मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ शुरू।
बिहार ।पटना ।मोकामा।(Mahaveer Sthan Mokama) मोकामा के प्राचीनतम महावीर स्थान मंदिर को नया रूप दिया जा रहा है। मंदिर परिसर के छत को पूरी तरह से तोड़कर नया रूप दिया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पूरे छत की ढलाई हो चुकी है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोग मिलजुल कर दे रहे हैं नया रूप ।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर इस मंदिर परिसर को नया रूप देने के लिए यह कदम उठाया है। निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है। मंदिर की ढलाई का काम भी पूर्ण हो चुका है। कुछ दिनों बाद जब ढलाई का सेटिंग खुलेगा उसके बाद प्लास्टर और रंगाई पुताई का भी कार्य किया जाएगा।(Mahaveer Sthan Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जीर्णोद्धार के बाद मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः खुल जाएगा।
शुभ मुहूर्त, वैदिक मंत्रोचार और पूजा पाठ के बाद ढलाई का काम शुरू हुआ था। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः खुल जाएगा।(Mahaveer Sthan Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आपसी भाईचारे का प्रतीक ऐसा मंदिर मोकामा में कोई दूसरा नहीं है।
ज्ञात हो कि केडिया धर्मशाला के नजदीक यह महावीर स्थान मंदिर मोकामा के दोनों मुख्य टोला सकरवार टोला और मोलदियार टोला के बीच सेतु का काम करता है। आपसी भाईचारे का प्रतीक ऐसा मंदिर मोकामा में कोई दूसरा नहीं है। मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान में गणेश पूजनोत्सव का आयोजन होता है तो मोकामा के महावीर स्थान से ही गणेश जी की प्रतिमा बड़ी दुर्गा स्थान में ले जाकर स्थापित की जाती है। गणेश उत्सव की समाप्ति के बाद फिर गणेश जी की प्रतिमा महावीर स्थान में स्थापित कर दी जाती है। कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।