महावीर जयंती पर कार्यपालक पदाधिकारी की अपील।

महावीर जयंती पर कार्यपालक पदाधिकारी की अपील।(Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india)

बिहार।पटना।मोकामा।देश भर में अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है।जैसा कि हम सब जानते हैं भगवान महावीर का जन्म एक राजपरिवार में हुआ था। बहुत ही कम उम्र में भगवान महावीर ने अपने ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर संन्यासी का जीवन अपना लिया था।(Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india
विज्ञापन

मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मोकामा नगरवासियों से अपील की है।(Mokama Online)

मोकामा में भी मनाई जा रही है भगवान महावीर जयंती।इस अवसर पर मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मोकामा नगरवासियों से अपील किया है।”बिहार सरकार के निदेश के आलोक में नगर परिषद मोकामा समस्त मोकामा नगर वासियो से यह अपील करता है की कल 14 अप्रैल को महावीर जयंती के शुभ अवसर पर निरामिष दिवस के रूप में मनाये, इस अवसर पर सभी प्रकार के पशु- पक्षी, मत्स्य एवं जानवर के वध को निषिद्ध हेतु आमजनों से अपील किया जाता है। साथ ही साथ सभी लोगो से यह आग्रह है की सभी इस अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये।”(Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india)

Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

भगवान महावीर का जन्म ईसा से 540 वर्ष पहले बिहार के ही वैशाली गांव कुंडग्राम में हुआ था। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि भगवान महावीर का जन्म ईसा से 540 वर्ष पहले बिहार के ही वैशाली गांव कुंडग्राम में हुआ था। भगवान महावीर के पिता सिद्धार्थ और मां त्रिशला थी।भगवान महावीर का जन्म बहुत ही शुभ नक्षत्र और शुभ योग में हुआ था।उनके जन्म के बाद राज्य में काफी उन्नति और खुशहाली हो गई थी।यही कारण था कि उनका नाम  वर्धमान पड़ा।(Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने मोह ,माया का त्याग दिया था ।(Mokama Online)

भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने मोह ,माया का त्याग दिया था ।खेलने कूदने की उम्र में वह सत्य की खोज में निकल पड़े थे। 12 साल के कठोर तप के बाद भगवान महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india
विज्ञापन
Mahaveer Jaynati 2022 celebarated in india
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!