शराब पीने वालों को नहीं पकड़ेगी पुलिस वशर्ते यह करें ,बिहार सरकार का बड़ा फैसला।
शराब पीने वालों को नहीं पकड़ेगी पुलिस वशर्ते यह करें।(Mokama Online)
बिहार।पटना।बिहार सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अगर कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो शराब पीने वाले को जेल नहीं भेजा जा सकता वशर्ते की वह शराब मिलने की सोर्स बताता है।अगर उसके बताए जाने पर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब बेचने वाले की गिरफ्तारी हो जाती है तो शराब सेवन करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।(liquor prohibition law changed)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उसे सभी जिला में प्रेषित कर दिया है।(Mokama Online)
उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने यह सूचना प्रदान की है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने उसे सभी जिला में प्रेषित कर दिया है।(liquor prohibition law changed)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है कि अभी शराब के सेवन करने की जुर्म में पौने चार लाख लोग जेल में बंद हैं।(Mokama Online)
उपायुक्त उत्पाद एवम मद्य निषेध विभाग कृष्ण पासवान ने कहा की यह फैसला लिया गया है की अगर शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति उसके सोर्स बताता है और उसके बताए जाने पर बेचने वाले की गिरफ्तारी हो जाती है तो शराब का सेवन करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।यह बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है कि अभी शराब के सेवन करने की जुर्म में पौने चार लाख लोग जेल में बंद हैं।ज्ञात हो कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके तहत शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है, इसका उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।