LIC अभिकर्ताओं के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पांचवें दिन जाने मोकामा में क्या हुआ

#बिहार।पटना।मोकामा। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 16 जून से 30 जून तक हङताल किया जा रहा है। अभिकर्ता विमल कुमार ने बताया की हमारी 15 सूत्री मांग हैं और प्रबंधक जबतक नहीं मानती हैं तब तक हमारा हङताल जारी रहेगा। हमारी मुख्य मांग – कोविड से हुए अभिकर्ता की मृत्य की दशा में एक करोङ रूपया की राशि परिवार को दी जाए। अभिकर्ता के नाबालिग बच्चों की पढाई का खर्च का वहन निगम द्वारा हो। शहीद अभिकर्ता के बङे बच्चों की आयु 25 वर्ष होने तक परिवार की 10000 रू प्रतिमाह पेंशन, वर्तमान मेडक्लेम के ऊपर सभी स्तर पर 50 लाख रूपये टाॅप आॅप मेडीक्लेम पाॅलीसी सपरिवार के लिए, ग्रुप इंश्योरेंस 25 से 50 लाख तक दुर्घटना बीमा सहित, एक लाख रू कोविड एडवांस। साथ ही ग्राहक को कोविड काल के तीन माह का ब्याज माफ किया जाए, लाॅकडाउन के दौरान लेप्स पाॅलिसी बिना व्याज के पुनर्चालित किया जाए। इन मांग के साथ और भी विभिन्न मांग हैं।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा so में हङताल में कन्हैया पांडे, कर्मवीर कुमार, ललन कुमार, हरदेव कुमार, उपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, रामेंद्र कुमार सहित दर्जनों अभिकर्ता में शामिल हुए ।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!