सुनहरे सपने को सच करने के लिए पुस्तकालय का विकास जरूरी।

सुनहरे सपने को सच करने के लिए पुस्तकालय का विकास जरूरी।( Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा।क़ल दिनांक 10 मई 2023 को मोकामा के सबसे प्राचीन पुस्तकालय विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शिरकत की।मोकामा के पतित पावनी माँ गंगा के तट पर अवस्तिथ इस पुस्तकालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है। (Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News
विज्ञापन

डॉ आशुतोष कुमार आर्य को अध्यक्ष जबकि सुजीत कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। (Mokama Online)

अभी पिछले रविवार 7 मई को ही विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय की नई कार्यकारिणी और प्रबंधकारिणी कमिटी गठित की गई थी।सर्वसम्मति से डॉ आशुतोष कुमार आर्य को अध्यक्ष जबकि सुजीत कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।चंदन कुमार को सचिव जबकि गणित शिक्षक चंदन कुमार को उपसचिव नियुक्त किया गया। (Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बैठक को सम्बोधित किया। (Mokama Online)

इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 100वर्ष पूरा कर चुका विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय मोकामा की एक ऐसी संस्था है जो हमलोगों को गौरवान्वित करती है।इसका अपना सुनहरा इतिहास रहा है। यह एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न विषयों की जानकारी और उनसे संबंधित संशोधन सामग्री प्रदान करती है। यह शिक्षा के लिए एक अति महत्वपूर्ण संस्थान है जो समाज में शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देता है।(Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

हमलोग मिलकर विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय को और विकसित करेंगे।(Mokama Online)

विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के नवनिर्वाचित सचिव चंदन कुमार ने बताया कि एक पुस्तकालय छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय अति महत्वपूर्ण स्थान है जो उन्हें उनके अध्ययन और शोध के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करता है। यह छात्रों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न संदर्भ पुस्तकों, अनुसंधान लेखों, जर्नल आदि के माध्यम से ज्ञान को प्राप्त करने में मदद करता है।हमलोग मिलकर विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय को और विकसित करेंगे।जल्द ही छात्र बड़े बड़े एलईडी टीवी पर पढ़ाई कर सकेंगे। पुस्तकालय परिसर को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।(Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

कल् आयोजित इस बैठक का संचालन चन्दन कुमार, सचिव, विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय द्वारा किया गया।(Mokama Online)

कल् आयोजित इस बैठक का संचालन चन्दन कुमार, सचिव, विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय द्वारा किया गया।मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। (Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

पुस्तकालय मे मूलभुत सुविधा हेतु व्यक्तिगत सहयोग देने की बात कही एवं अन्य सुविधाओं के लिए सरकारी सहयोग मे मदद का प्रयास करने के लिए भी कहा गया।(Mokama Online)

पुस्तकालय मे मूलभुत सुविधा हेतु व्यक्तिगत सहयोग देने की बात कही गई एवं अन्य सुविधाओं के लिए सरकारी सहयोग द्वारा मदद का प्रयास करने के लिए भी कहा गया।मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा नगर परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए सराहना की गई।इस अवसर पर चन्दन जी, प्रियदर्शन जी, मोकामा के स्थानीय प्रबुद्धजन, प्रधान सहायक, लेखापाल, नगर परिषद आदि विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के विकास के लिए संकल्पित दिखाई दिए। (Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News)

Library development is essential to make the golden dream come true Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!