ललन सिंह ने मंत्री को कहा बिहार का सबसे बड़ा भूमाफिया।
ललन सिंह ने मंत्री को कहा बिहार का सबसे बड़ा भूमाफिया।(Lalan Singh called the minister land mafia Bihar)
बिहार।पटना।मोकामा।पिछले कई दिनों से चले आ रहे सियासी ड्रामे में राजनीति का स्तर कितना नीचे जा चुका है ये आपको अखबार की हेडलाइन बता देगी।भाजपा, जदयू , राजद के नेता एक दूसरे को सुबह शाम पानी पीकर कोस रहे रहे हैं ।आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहें हैं।(Lalan Singh called the minister land mafia Bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

भाजपा, जदयू , राजद के नेता एक दूसरे को सुबह शाम पानी पीकर कोस रहे रहे हैं ।(Mokama Online)
कार्तिक सिंह के विधि मंत्री बनाये जाने पर भाजपा अति आक्रामक दिख रही थी।राजद सुप्रीमो ने कार्तिक मास्टर का समर्थन कर सभी शंशय को खत्म करने की कोशिश की।जदयू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंह उर्फ RCP सिंह ने भी महागठबंधन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।(Lalan Singh called the minister land mafia Bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ललन सिंह ने बिहार के एक पूर्व मंत्री को बिहार का सबसे बड़ा भू माफिया कह दिया।(Mokama Online)
अब आज जदयू के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार के एक पूर्व मंत्री को बिहार का सबसे बड़ा भू माफिया कह दिया।उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भूमाफिया शब्द का इस्तेमाल किया है।उन्होंने कहा कि जबसे एक पार्टी सत्ता से अलग हुई है तबसे ही उसके नेता विधवा विलाप कर रहे हैं।(Lalan Singh called the minister land mafia Bihar)

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है।(Mokama Online)
आज दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है।उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि आने वाकई 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़े।उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने 250 से ज्यादा सीओ का तबालदा कर दिया । एक साल छह महीने वाकई को भी ट्रांसफर का नोटिस भेज दिया।नीतीश कुमार ने उनका यह आदेश रद्द कर दिया था।ललन सिंह अभी विपक्ष पर जमकर बरस रहे हैं।(Lalan Singh called the minister land mafia Bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।