कुशवाहा असुरक्षित मिली Y प्लस सुरक्षा साहनी को पहले ही मिल चुकी ।

कुशवाहा असुरक्षित मिली Y प्लस सुरक्षा साहनी को पहले ही मिल चुकी ।(Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics)

बिहार।पटना।मोकामा।राजनीति कब किस करबट बैठ जाए कहना मुश्किल है । राष्टीय लोक जनता दल के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बगावत कर अपनी नई पार्टी राष्टीय लोक जनता दल बनाई थी। नई पार्टी की घोषणा के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमलावर बने हुए हैं। (Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics
विज्ञापन

उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन से अलग होने पर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह एक बार फिर NDA का हिस्सा बन सकते हैं।(Mokama Online)

उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन से अलग होने पर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह एक बार फिर NDA का हिस्सा बन सकते हैं। इस बात को और बल मिला जब वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से मिलते नज़र आये।सूत्रों की माने तो IB के रिपॉर्ट में उपेंद्र कुशवाहा पर जानलेवा हमला हो सकता है इसलिए गृह मंत्रालय ने उन्हें Y + कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।(Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics)

कुशवाहा की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात रहेंगे इसमें 5 पुलिस के जवान उनके घर और आसपास तैनात रहेंगे। (Mokama Online)

उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात रहेंगे इसमें 5 पुलिस के जवान उनके घर और आसपास तैनात रहेंगे। 6 अन्य पुलिसकर्मी 3 शिफ्ट में सुरक्षा करेंगे।उपेंद्र कुशवाहा को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने पर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।(Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics)

चिराग पासवान को केंद्र सरकार ने पहले ही Z+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को केंद्र सरकार ने पहले ही Z+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी को भी केंद्र सरकार द्वारा Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।अटकलें लगाई जा रही हैं कि हम के मुखिया जीतन राम मांझी को भी जल्द ही Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।(Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics)

Kushwaha Insecure Found Y Plus Security Bihar politics
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!