बिहार टॉक में मोकामा के कुमार शानू सम्मानित।(Mokama Online)
बिहार ।पटना।मोकामा।पटना के होटल मौर्या में आयोजित बिहार टॉक के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में कुमार शानू को सम्मानित किया गया। मोकामा के रहने वाले कुमार शानू बिहार के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।वे बिहार में हाई कोर्ट के तेजतर्रार युवा अधिवक्ता के रूप में पहचान रखते हैं। विधि पेशेवर के अतिरिक्त सामाजिक सरोकार के मामलों में भी कुमार शानू अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे बिहार में सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल से जुड़े हैं।(Kumar Shanu Bihar Talk)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

शानू ने अमेरिका के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी में हुए छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल कर देश का परचम लहराया था।(Mokama Online)
शानू ने वर्ष 2018 में अमेरिका के मेडपोर्ड स्थित फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी में हुए छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल कर देश का परचम लहराया था। काउंसिल मेंबर्स के कुल छह पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में थे। शानू ने चुनाव जीत कर काउंसिल मेंबर पद पर कब्जा जमाया था।(Kumar Shanu Bihar Talk)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कुमार शानू बच्चों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं ।(Mokama Online)
बिहार की राजधानी पटना जब बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गई थी तो शानू जरूरतमंद लोगों को दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले सामान के साथ खाने पीने की पैकेट पहुँचा रहे थे।हनुमान मंदिर पटना पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के दावे की सुनवाई में कुमार शानू पटना हनुमान मंदिर के अधिवक्ता टीम का हिस्सा हैं।शानू सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं।कुमार शानू बच्चों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं ।(Kumar Shanu Bihar Talk)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।