छेड़खानी में गई जान, हत्यारोपी पिता और पुत्री गिरफ्तार।

छेड़खानी में गई जान, हत्यारोपी पिता और पुत्री गिरफ्तार।(Killer father and daughter arrested Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मराँची थानांतर्गत राजेश नगर में पिछले 15 सितम्बर को एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।मृतक की पहचान कन्हैया कुमार पिता कैलाश महतो के रूप में कई गई थी।पहली नज़र में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा था।(Killer father and daughter arrested Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Killer father and daughter arrested Mokama Online
विज्ञापन

आज मराँची थाना की पुलिस ने हत्यारोपी पिता पुत्री को गिरफ्तार कर लिया। (Mokama Online)

आज मराँची थाना की पुलिस ने हत्यारोपी पिता पुत्री को गिरफ्तार कर लिया।मराँची थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार कन्हैया की हत्या छेड़खानी की वजह से हुई।अनुसंधान के बाद जो बात निकल कर सामने आई है उसके अनुसार कन्हैया कुमार पवन महतो की पुत्री के साथ अक्सर छेड़खानी किया करता था।(Killer father and daughter arrested Mokama Online)

Killer father and daughter arrested Mokama Online
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दोनों पिता पुत्री ने मिलकर कन्हैया की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।(Mokama Online)

पहले तो लड़की ने नज़र अंदाज़ किया पर जब मामला बढ़ने लगा तो वह परेशान हो उठी।कन्हैया द्वारा लगातार छेड़खानी से परेशान पिता पुत्री ने साजिश के तहत कन्हैया को घर बुलाया।दोनों पिता पुत्री ने मिलकर कन्हैया की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।आज मराँची पुलिस ने कन्हैया हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर दिया।(Killer father and daughter arrested Mokama Online)

Killer father and daughter arrested Mokama Online
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!