राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे मोकामा के पहलवान।

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे मोकामा के पहलवान।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के केशव और आकाश के दांव के आगे सारे पहलवान हुए चित, कुश्ती प्रतियोगिता के बने विजेता। पहलवानी के अखाड़े में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे मोकामा के युवा पहलवान केशव और अभि आकाश 7 मार्च से 10 मार्च तक हरियाणा के भिवानी में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में खेलने के लिए सेलेक्ट हुए हैं।( Keshav and Akash)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Keshav and Akash
विज्ञापन

केशव पिछले कुछ सालों लगातार कई दंगल जीत चुके हैं। (Mokama Online)

केशव ने बताया कि वहां देश भर से आए पहलवानों का समूह आएगा। वे बिहार की ओर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शामिल होंगे। केशव पिछले कुछ सालों लगातार कई दंगल जीत चुके हैं। उनके नाम बिहार सहित राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता जीतने की उपलब्धि है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में उन्होंने बख्तियारपुर में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता का ताज अपने नाम किया था। आकाश भी उस प्रतियोगिता में विजेता रहे थे।(Keshav and Akash)

Keshav and Akash
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

शिवनार ग्राम निवासी केशव सीमित संसाधनों के बीच कुश्ती में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।(Mokama Online)

मोकामा के शिवनार ग्राम निवासी केशव सीमित संसाधनों के बीच कुश्ती में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। वे पूर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिताब हासिल कर चुके हैं। अब हरियाणा के भिवानी में होने जा रहे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फिर से अपनी प्रतिभा साबित करेंगे।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!