काशी में बजा मोकामा का डंका।(Kashi main baja mokama ka danka mokama online )
बिहार।पटना।मोकामा।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी और फ़िल्म महोत्सव में मोकामा के शिक्षाविदों का बजा डंका।9 और 10 जनवरी को राष्टीय संगोष्ठी और फ़िल्म महोत्सव में मोकामा के डॉ सुधांशु शेखर और रामरतन सिंह महाविद्यालय में कार्यरत डॉ प्रफुल्ल कुमार मुख्य वक्ता थे। हिंदी के इन प्रकांड विद्वानों ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। (Kashi main baja mokama ka danka mokama online )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दोनों भाषाविदों पर मगही, मैथली और अंगिका तीनों भाषा का अच्छा खासा प्रभाव है।(Mokama Online)
डॉ प्रफुल्ल कुमार , विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के पद पर रामरतन सिंह महाविद्यालय (पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय) में कार्यरत हैं जबकि डॉ सुधांशु शेखर एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग, एस एस कॉलेज मेहुस, शेखपुरा (मुंगेर विश्वविद्यालय) में कार्यरत हैं।इन दोनों भाषाविदों पर मगही, मैथली और अंगिका तीनों भाषा का अच्छा खासा प्रभाव है, शायद इसीलिए इनकी वाणी से निकले शब्द अंतरात्मा की गहराई तक पहुँचते हैं।(Kashi main baja mokama ka danka mokama online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा के हर गली नुक्कड़ पर मोकामा के इन दोनों के काशी में मुख्य वक्ता बनाये जाने को लेकर चर्चा हो रही है।(Mokama Online)
डॉ प्रफ्फुल कुमार को सभा के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता की भी जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया।इनदोनों शिक्षाविदों ने अपने भाषण सम्प्रेषण से इस हाड़ कपाती ढंड में भी श्रोताओं को गरमाहट महसूस करा दी। मोकामा के हर गली नुक्कड़ पर मोकामा के इन दोनों के काशी में मुख्य वक्ता बनाये जाने को लेकर चर्चा हो रही है।(Kashi main baja mokama ka danka mokama online)
डॉ प्रेमरंजन कुमार ने दोनों शिक्षाविदों को बधाई दी।(Mokama Online)
डॉ प्रेमरंजन कुमार ने बताया कि मोकामा अपने दोनों शिक्षाविदों की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है।इन दोनों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी और फ़िल्म महोत्सव में जो ओजस्वी भाषण दिया है वह सालों तक वाराणसी के शिक्षाविदों के दिलों दिमाग में गूंजती रहेगी।(Kashi main baja mokama ka danka mokama online)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।