राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार पर मुकदमा दर्ज।

राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार पर मुकदमा दर्ज।(Mokama Online)

बिहार।पटना।बिहार के MLC चुनाव में पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार कार्तिक कुमार पर पटना के कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।पटना पुलिस MLC चुनाव को लेकर काफी सख्त रूप अख्तियार कर चुकी है।आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में कार्तिक कुमार पर पटना के कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।(Kartik Kumar MLC Candidate)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Kartik Kumar MLC Candidate
विज्ञापन

कार्तिक कुमार को आचार संहिता के उलंघन का दोषी पाया गया है।(Mokama Online)

कार्तिक कुमार को आचार संहिता के उलंघन का दोषी पाया गया है।नामांकन के दिन ही उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है।कार्तिक कुमार द्वारा कोतवाली थाना चौराहा,डाक बंगला चौराहा,वीर चंद पटेल पथ पर कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे।पोस्टर पर प्रकाशक का नाम नहीं था जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन है।(Kartik Kumar MLC Candidate)

Kartik Kumar MLC Candidate
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कोतवाली थाना में केस नंबर 132/22 से कार्तिक कुमार पर केस दर्ज करवाया गया है।(Mokama Online)

कोतवाली थाना में केस नंबर 132/22 से कार्तिक कुमार पर केस दर्ज करवाया गया है।भारतीय दंड संहिता की धारा 171(f) के तहत कार्तिक कुमार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।पटना के कई आदर्श आचार संहिता कोषांग टीम द्वारा मॉनिटरिंग करवाई जा रही है।सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।(Kartik Kumar MLC Candidate)

Kartik Kumar MLC Candidate
विज्ञापन

कल MLC चुनाव को लेकर पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से कुल दो लोगों ने नामांकन करवाया था।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि कल MLC चुनाव को लेकर पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से कुल दो लोगों ने नामांकन करवाया था।सताधारी दल जदयू के प्रत्याशी बाल्मिकी सिंह और राजद के कार्तिक कुमार ने अपना अपना नामांकन करवाया है।नामांकन की प्रक्रिया अभी 16 मार्च तक चलेगी।(Kartik Kumar MLC Candidate)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!