एमएलसी चुनाव अब आखरी दौर में, एक दूसरे को मात देने में जुटे प्रत्याशी।
एमएलसी चुनाव अब आखरी दौर में, एक दूसरे को मात देने में जुटे प्रत्याशी।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार MLC चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।मोकामा, पंडारक और घोसवरी प्रखंड पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में कुल 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही बनाये जाएंगे।पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2575 है।(kartik kumar balmiki singh)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2575 है।(Mokama Online)
मोकामा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों, घोसवरी ,मोकामा ओर पंडारक प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को लुभाने के लिए सभी प्रत्याशी जोड़ लगा रहे हैं।सबके अपने अपने दावे और वादे हैं।(kartik kumar balmiki singh)

आने वाली 04 अप्रैल को सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा।(Mokama Online)
आने वाली 04 अप्रैल को सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा।पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में 07 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।बाद में एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया।अब कुल 06 उम्मीदवार मैदान में हैं।मुख्य मुकाबला जदयू के बाल्मीकि सिंह और राजद के कार्तिक कुमार के बीच होने की संभावना है।(kartik kumar balmiki singh)

मोकामा में 246,घोसवरी में 118, पंडारक में 250 बेलछी में 104,बाढ़ में 245 मतदाता हैं।(Mokama Online)
पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के कुल 23 केंद्रों में कुल मतदाता की संख्या 5275 है।मोकामा में 246,घोसवरी में 118, पंडारक में 250 बेलछी में 104,बाढ़ में 245 मतदाता हैं।(kartik kumar balmiki singh)
आने वाली 04 अप्रैल को सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा।(Mokama Online)
इस पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य,मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक,विधान पार्षद और सांसद शामिल हैं।(kartik kumar balmiki singh)
पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय मीठापुर में वज्रगृह तथा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।(Mokama Online)
पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय मीठापुर में वज्रगृह तथा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।सात अप्रैल को इसी केंद्र पर मतगणना होगी।सबसे पहले मतदान केंद्र वार मतपत्रों की सिर्फ संख्यात्मक गणना होगी उसके बाद मतपत्रों के बंडल को मिलाया जाएगा।आखिरी में मतपत्रों की गिनती अभ्यर्थिवार होगी।जिसे सबसे ज्यादा मत प्राप्त होगा वह विजयी घोषित किया जाएगा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।