लोजपा नेता कन्हैया सिंह ने जर्जर सड़क की मरम्मत करवा कर मनाया अपना जन्मदिन।
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के जर्जर हो चुके मोकामा बख्तियारपुर खंड का कायाकल्प करने के लिए अब स्थानीय नेता कन्हैया सिंह ने पहल की है।
कन्हैया सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उस रास्ते से आये मित्रों ने जब उनसे सड़क की दुर्दशा से होने वाले दुर्घटना के बारे में उन्हें बताया और इस रास्ते की मरम्मती का आग्रह किया तो वह उसे टाल नही पाए।अपने मित्रों के आग्रह पर उन्होंने इस सड़क की मरम्मती कार्य शुरू करवा कर उन मित्रो को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया।
मोकामा से बख्तियारपुर तक NH 31 पर इतने गड्ढे हैं कि अब यहां सड़क का नामोनिशान मिट गया है।मोकामा के बाद शिवनार और बरहपुर गांव में सड़क पर 3 से 4 फीट तक के गड्ढे हैं।पिछले कुछ दिनों के दौरान यहां हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी।वहीं शिवनार और बरहपुर के लोगों का घर से सड़क पर निकलना दूभर हो गया है।
मंगलवार, 21 जुलाई को शिवनार में सड़क के गड्ढों को भरा गया।
कन्हैया कुमार वर्ष 2015 में मोकामा से NDA की ओर से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।समर्थकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में सड़क फिर से वाहनों के चलने योग्य होगा।
जनता के लिए फिलहाल राहत की बात यही है कि कन्हैया सिंह की इस नेक पहल से जनता को नारकीय जीवन से मुक्ति मिलती दिख रही है|
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।