मोकामा के नौनिहालों ने की अब्दुल कलाम के सपनों के भारत पर परिचर्चा
27 जुलाई को डॉ अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि है . मोकामा के नौनिहाल डॉ कलाम से काफी प्रभावित रहे हैं.कल दिनांक 19 जुलाई को मोकामा के कुछ बच्चों द्वारा डॉ अब्दुल कलाम के सपनों के भारत पर परिचर्चा के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी .इस आयोजन में तेजस्वी ने परिचर्चा का संचालन किया जबकि सिमरन,सिद्धि,आदित्य राज ,लक्ष्मी,सृष्टि रानी,कनिका,आशुतोष,वैष्णवी ,मानसी,वैभवी ने भाग लिया .
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।