देश में कोरोना वायरस के वजह से लोक डाउन चल रहा है .दूरदर्शन भी इस कड़ी में लोगों को घर में बैठने के लिए मजबूर कर रहा है .दूरदर्शन पर दशकों पहले धूम मचा चुके धारावाहिक फिर से दिखाए जा रहा हैं.रामायण,महाभारत ,सरकस,चाणक्य,ब्योमकेश बख्शी और शक्तिमान सहित कई प्रचलित धारावाहिक के प्रसारण से लोगों में उत्साह है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
दशकों पहले दूरदर्शन पर मोगली की कहानी वाला जंगल बुक धारावाहिक हर रविवार बच्चों का सबसे प्यारा धारावाहिक था.इसके बोल जंगल जंगल बात चली है सभी बच्चों के जुवा पर अर्ते हुए थे.
अब जानल बुक दूरदर्शन पर फिर से दिखाया जा रहा है .8 अप्रैल से दोपहर 1 बजे से इसका प्रसारण किया जा रहा है .इस धारावहिक को लेकर बच्चों सहित नौजवानों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।