मोकामा में जॉय ई बाइक के शोरूम का हुआ शुभारंभ।(Joy e bike showroom inaugurated in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के स्टेशन रोड़ में आज जॉय ई बाइक के शोरूम का शुभारंभ हुआ।भगवान सत्यनारायण के पूजन स्वरूप परिजनों और विशिष्ट जनों द्वारा शोरूम का उद्घाटन किया गया।(Joy e bike showroom inaugurated in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पेट्रोल महंगा होता जा रहा है उसे देखते हुए ई बाइक एक बढ़िया विकल्प है।(Mokama Online)
इस मौके पर भाजपा नेता उदय कुमार ने कहा कि मोकामा आज में इलेक्ट्रिक स्कूटी बाइक के शोरूम का शुभारंभ हो रहा है।जिस तरह से पेट्रोल महंगा होता जा रहा है उसे देखते हुए ई बाइक एक बढ़िया विकल्प है। इस अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर साकेत कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव शेखर शाही, रविश कुमार, चंदन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।(Joy e bike showroom inaugurated in Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।