प्रेस विज्ञप्ति
ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार की मह्वाकांक्षी परियोजना जीविका घोसवरी से जुड़ी महिलाएं कोरोना वायरस में मददगार साबित हो रहीं हैं एवं वर्तमान परिस्थितियों में घर घर जाकर जागरूक भी कर रही हैं अपितु इन लोगों ने मास्क , हाथ धोने वाला लिक्विड भी घर बैठे बनाकर गांव की चिन्हित निर्धन परिवारों को पहुंचा भी रहीं हैं।
जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री दिग्वजय नारायण समदर्शी ने बताया कि शुरूआत में तो घोसवरी की नवजीवन ग्राम संगठन की दीदी ने ही मास्क बनाने का कार्य की लेकिन हमारे सीसी मीना के प्रयास से ये अब 4 पंचायतों तक जा पहुंच चूका हैं ।इनके मास्क की बिक्री ग्रामीण बाज़ार घोसवरी (रिटेल दुकान ) में भी सस्ते दर पर उपलब्ध हैं जिससे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।