JEE-NEET परीक्षार्थियों को निःशुल्क पटना पहुंचाने में मदद करेंगे रितेश कुमार कन्हैया
JEE-NEET परीक्षार्थियों को निःशुल्क पटना पहुंचाने में मदद करेंगे रितेश कुमार कन्हैया
मोकामा। कोरोना और लॉक डाउन के कारण बंद चल रहे सार्वजनिक परिवहन के कारण जेईई-नीट की प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पटना ले जाने -लाने में मदद करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू नेता रितेश कुमार कन्हैया ने पहल की है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि मोकामा विधानसभा के वे सभी परीक्षार्थी जो परीक्षा जिन्हें पटना जाने में असुविधा हो रही हो वे हमसे सम्पर्क करें। पटना सेंटर तक पहुँचने एवं वापसी का इंतजाम मेरे तरफ से निःशुल्क रहेगा ।
कन्हैया ने अपना मोबाइल नंबर 7004980278 और watsup no 7004980278 साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि इच्छुक लोग उनसे संपर्क करें।
गौरतलब है कि ट्रेन सेवा बहाल नहीं होने के कारण लोगों को पटना आने जाने में परेशानी हो रही है। इसलिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रितेश कुमार कन्हैया ने यह पहल की है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।