जदयू की राज्य इकाई भंग नीतीश कुमार ने उठाया कठोर कदम।

जदयू की राज्य इकाई भंग नीतीश कुमार ने उठाया कठोर कदम।(JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step)

बिहार।पटना।मोकामा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कठोर कदम उठाते हुए नागालैंड में जदयू की राज्य इकाई को भंग कर दिया है।नीतीश कुमार के इस बड़े एक्शन पीछे का मामला गंभीर है। दरसअल नागालैंड में पिछले दिनों हुए चुनाव में जदयू को एक सीट पर सफलता मिली थी।जदयू के एकमात्र विधायक ने वँहा भाजपा की सरकार को समर्थन दे दिया है। विधायक के इस निर्णय से जदयू आलाकमान नाराज़ थे और कल देर शाम जदयू की राज्य इकाई को भंग कर दिया गया है। (JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step
विज्ञापन

जदयू ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़ राजद के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी ।(Mokama Online)

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने मीडिया को बताया कि हमारी पार्टी के नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से परामर्श किए बिना नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दिया है, यह उच्च अनुशासनहीनता और गैरजिम्मेदाराना कदम है। इसी वजह से नगालैंड में पार्टी की राज्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।(JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step)

नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में जदयू ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में जदयू ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से परामर्श किए बिना नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दिया है।इसी बात को लेकर जेडीयू के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पार्टी की नगालैंड इकाई के इस कदम से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। जदयू ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़ राजद के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी ।(JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step)

JDUs state unit dissolved Nitish Kumar took drastic step
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!