जदयू अध्यक्ष ललन सिंह राजद जॉइन करेंगे – श्याम रजक ।(Mokama New Cinema Hua House Phool After Decades)
बिहार।पटना।अभी अभी MLC चुनाव के नतीजे आये हैं ।अब धीरे धीरे राजनीति गरमाने लगी है।मुंगेर से सांसद और जदयू के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राजद में जाना चाहते हैं।जदयू के दो नेताओं के बीच हो रही कलह से परेशान हैं ललन सिंह।ये बाते आज राजद के नेता श्याम रजक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है।श्याम रजक ने ललन सिंह पर तेज़ जुबानी हमला किया है।श्याम रजक ने स्पष्ठ कहा है कि ललन सिंह परेशान हैं और राजद में आना चाहते हैं।(JDU President Lalan Singh will join RJD)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी।इनके जदयू में शामिल होने के बाद ही जदयू और राजद के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई।पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा की सत्ता में बने रहने के लिए जदयू के नेता कुछ भी कर सकते हैं।(JDU President Lalan Singh will join RJD)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
श्याम रजक ने कहा की हमारी पार्टी 20 साल से सत्ता में नहीं है दिनोदिन हमारा जनाधार बढ़ रहा है।(Mokama Online)
श्याम रजक ने कहा की हमारी पार्टी 20 साल से सत्ता में नहीं है दिनोदिन हमारा जनाधार बढ़ रहा है।जैसे जैसे हमारा जनाधार बढ़ रहा है जदयू की खीज भी बढ़ती जा रही है।हम समाजवादी लोग हैं सभी को साथ में लेकर चलना जानते हैं।हमारी पार्टी सभी को बराबर सम्मान देती है।(JDU President Lalan Singh will join RJD)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।