जदयू ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार।(JDU named Anil Hegde as Rajya Sabha candidate)
बिहार।पटना।जदयू ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार।जदयू सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए आज जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी।जदयू के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अनिल हेगड़े के नाम की आधिकारिक पुष्टि की ।राज्यसभा के इस सीट के लिए चुनाव में मतदान होने की नौबत नहीं आएगी संभवत जेडीयू कैंडिडेट अनिल हेगड़े निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे । विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार देने की संभावना भी कम है।(JDU named Anil Hegde as Rajya Sabha candidate)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अनिल हेगड़े पूर्व रक्षा मंत्री स्व. जॉर्ज फर्नाडीस के सहयोगी रहे हैं। (Mokama Online)
बड़ी लम्बी अवधि से जदयू के कार्यकर्ता हैं अनिल हेगड़े। अनिल हेगड़े पूर्व रक्षा मंत्री स्व. जॉर्ज फर्नाडीस के सहयोगी रहे हैं। अनिल हेगड़े वर्तमान में किसी सदन से सदस्य नहीं हैं,यह समता पार्टी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं।हेगड़े मूलतः कर्नाटक के रहने वाले हैं।(JDU named Anil Hegde as Rajya Sabha candidate)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
हेगड़े जदयू दफ्तर में एक छोटे से कार्यालय में रहते हैं।(Mokama Online)
एक किसान परिवार से होने का दर्द समझते है हेगड़े, उन्होंने डंकल प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के विरोध में 5150 दिन का एक लंबा अभियान चलाया था। जिसमें 14 वर्ष तक हर दिन लगातार 4250 बार पार्लियामेंट थाना में गिरफ्तारी दी और उस क्रम में 15 दिन तक जेल में भी रहें।हेगड़े जदयू दफ्तर में एक छोटे से कार्यालय में रहते हैं।(JDU named Anil Hegde as Rajya Sabha candidate)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।