जाप का 5 सूत्री मांग को लेकर राज्यव्यापी साइकिल मार्च

मोकामा/ बाढ़/पटना। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा 5 सूत्री मांग को ले कर रविवार को राज्यव्यापी साइकिल मार्च निकाल गया। बाढ जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में बाढ संगठन इकाई ने 5 सूत्री मांग को लेकर साइकिल मार्च बाढ के गुलाब बाग चौक से कचहरी चौक से Ans college होते हुए पुरानी बाजार में जा कर साइकिल मार्च सभा में तब्दील हो गयी। यहां कार्यक्रम में मौजूद जन अधिकार मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने ब्यान दिया की आज हम बढ़ती महगांई , बढती बेरोजगारी के खिलाफ , बाढ राहत कार्य में तेजी, जाति जनगणना एंव पैगसस जासूसी कांड की जाँच हो इन सभी मांग के साथ साइकिल मार्च पर हम सङको पर हैं ।
इस साइकिल मार्च में युवा शक्ति अध्यक्ष अजय यादव ने कहा की nda सरकार 19 लाख रोजगार का वादा कर के सत्ता में आई हैं यह कब पुरा करेंगे, जाप नेता धर्मेन्द्र सिंह, जिला महासचिव रविकांत, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शकिल , दिनानाथ प्रदेश सचिव सेवा दल, कौशल कुमार जाप नेता ,मोकामा नगर अध्यक्ष जयराम प्रसाद, राज कुमार यादव प्रदेश सचिव मजदूर, अमरजीत कुमार सिंह प्रदेश महासचिव मजदूर सहित सैकड़ों जाप कार्यकर्ता साइकिल मार्च में शामिल हुए ।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!