याद किये गए जय प्रकाश नारायण, सम्पूर्ण क्रांति के योद्धाओं को किया गया सम्मानित।
याद किये गए जय प्रकाश नारायण, सम्पूर्ण क्रांति के योद्धाओं को किया गया सम्मानित।( Jai Prakash Narayan Remembered in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।जयप्रकाश नारायण ने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी थी।आजाद भारत में जब लोकतंत्र की दीवार खोखली होने लगी तो उन्होंने अकेले अपने दम पर तत्कालीन इंदिरा सरकार को दिन में तारे दिखला दिए।उन्हें जब गिफ्तार किया गया तो पूरे देश में युवाओं का समूह बगावत कर बैठा।( Jai Prakash Narayan Remembered in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जयप्रकाश नारायण ही वह शख्स थे जिनको गुरू मानकर आज के अधिकतर नेताओं ने मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा की है।(Mokama Online)
जयप्रकाश नारायण ही वह शख्स थे जिनको गुरू मानकर आज के अधिकतर नेताओं ने मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा की है।लालू यादव, नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव, राम विलास पासवान, जार्ज फर्नांडिस, सुशील कुमार मोदी सभी जयप्रकाश नारायण के ही राजनीतिक शिष्य रहे हैं।( Jai Prakash Narayan Remembered in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी और सभी राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया।(Mokama Online)
25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी और सभी राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया।मोकामा के भी हजारों लोग सम्पूर्ण क्रांति में जयप्रकाश के साथ थे। उन सभी आंदोलनकारियों को भी जेल में डाल दिया गया।( Jai Prakash Narayan Remembered in Mokama)

सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलनकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।(Mokama Online)
आज 25 जून को भाजपा नेता नीलेश कुमार माधव के नेतृत्व में मोकामा के सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलनकारियों को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मोकामा के श्याम मार्केट में आयोजित इस सभा में सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलनकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।इस सभा में मजदूर,व्यापारी,राजनितिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मानित सदस्यों के समूह ने जय प्रकाश चौक तक पैदल मार्च किया और सम्पूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलनकारियों को सम्मानित कर रही है। ( Jai Prakash Narayan Remembered in Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।