जन अधिकार पार्टी (जाप) को इस बार 2020 के विधानसभा चुनाव में कैंची चुनाव चिन्ह मिला है।पप्पू यादव की पार्टी पिछले कई चुनावों में हॉकी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ चुकी है।चुनाव आयोग की टीम ने 12 अन्य पार्टीयों को भी उनके चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं।पप्पू यादव कैचीं चुनाव चिन्ह पाकर खुश दिखे उन्होंने कहा कि बिहार को विनाश के दलदल में पहुंचाने वालों को कैचीं से काट डालेंगें।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
बिहार के बाहुबलियों को भी ललकारते हुए उन्होंने कहा कि सब सावधान हो जाइए नहीं तो पप्पू यादव की कैचीं किसी को नहीं छोड़ेगी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।