चीन के वुहान से आगे निकला इटली का लोम्बार्डी,भारतवासी रहे सावधान

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वलों की संख्या अब 7000 पहुचने वाली हैं .अबतक 6,820 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.स्तिथि दिनों दिन बदतर होती जा रही है.इटली का लोम्बार्डी शहर कोरोनावायरस का नया एपिसेंटर बन गया है .इटली की लोम्बार्डी में अब तक करीब 3500 लोगों की जान जा चुकी है. यहां हर तीसरे दिन मौत की संख्या दोगुना तेजी से बढ़ रही है.विश्व के किसी भी देश से जयादा मौते इटली के लोम्बार्डी में हो रही है . इटली की बर्बादी सेहमलोगों को सीख लेने की जरूरत है,अगर हमलोगों ने इससे सबक नहीं लिया तो हमारी बेबकुफियों की वजह से पुरे देश में लाखों लोग मौत के मुंह में चले जायेंगे.देश सालों पीछे चल जायेगा.

-विज्ञापन-

इनाया बैग सेंटर,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

आइये हम सरकरी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें.देश के नेत्रित्व पर सवाल उठाने के वजाय सहयोग करें.आज ही प्रधानमन्त्री मोदी ने नवरात्रि पर 9 गरीब परिवारों को मदद के लिए कहा है जितन सम्भव हो आसपास के लोगों का मदद कीजिये. कोशिश कीजिये की आपके आस पास कोई भूखा न रहे .आइये कोरोना की जंग में हम एक शानदार जीत दर्ज करें.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!