एक दिन में हजार मौत से दहल उठा इटली

इटली अब दुनिया का सबसे जायदा कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला देश बन गया है. इटली में अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है .पूरा देश लॉक डाउन है पर मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है .1 लाख कोरोना संक्रमित केस यंहा होने वाले हैं. ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी जैसे देश इस जानलेवा बीमारी की चपेट में है. पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा केस हैं. अमेरिका भी इस बीमारी की चपेट में पूरी तरह जकड़ चूका है.भारत में भी आज 150 से जयादा केस आये हैं.८६३ कन्फर्म केस अबतक मिल चुके हैं.भारत में भी यह अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है.

-विज्ञापन-

Mokama Honda,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!