मोकामा। बिहार के युवाओं के रोल मॉडल और वरीय आईपीएस विकास वैभव कुछ सप्ताह बाद मोकामा के विद्यार्थियों संग शिक्षा संवाद करेंगे।
पिछले सप्ताह मोकामा आए विकास वैभव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, #मोकामा में गंगा किनारे कुछ पल शनिवार को बीते जिसमें क्षेत्र के इतिहास एवं भविष्य पर विशेषकर युवाओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षकों से वार्ता के क्रम में मोकामा में युवाओं के मध्य ज्ञान की प्रेरणा के विस्तार हेतु निकट भविष्य में एक कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा हुई।
मोकामा दौरे के दौरान मोकामा ऑनलाइन संग बात करते हुए उन्होंने मोकामा के युवाओं संग जल्द ही प्रेरक संवाद करने की बात कही है। उन्होंने मोकामा के साथ जुड़े अपने बाल्यकाल के संस्मरणों को याद किया।
वे मोकामा में हाल ही में खुले बिग बाजार भी गए और इसकी सराहना करते हुए इसे समयानुसार बताया। उन्होंने श्रवण कुमार और रितेश कुमार कन्हैया के यहां कुछ समय बिताया और मोकामा के इतिहास- भविष्य एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान अजय कुमार, उदय कुमार, राकेश कुमार, मुरारी कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।