मोकामा शहर के मध्य में एक नए IOCL के पेट्रोल पंप का शुभारंभ होने जा रहा है। आने वाली 11 जुलाई दिन रविवार को बलिया के पूर्व सांसद श्री सूरजभान सिंह के 501आवास में “कौशल्या फ्यूल सेंटर” का विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है।इस अवसर पर सूरजभान सिंह, मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी, नवादा सांसद चंदन सिंह ,युवा नेता कन्हैया सिंह सहित कई अन्य राजनीतिक और व्यवसायिक लोग शिरकत करेंगे।
अभी मोकामा नगरवासियों को अपनी पेट्रोलियम की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिवनार, मोर या हाथीदह जाना पड़ता था। अब इस नए पेट्रोल पंप के खुलने से लोगों को मोकामा बाज़ार में ही पेट्रोलयम पदार्थ मिल सकेगा।ज्ञात हो कि पिछले दशक में मोकामा में वहां चालकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।
वंही किसानों को भी डीजल लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।इससे उनके समय की बचत होगी और किसान उचित समय पर सिचाईं कर सकेगा।यह फ्यूल सेंटर मोकामा बाजार से महज 100 मिटर की दूरी पर है इसलिये मोकामा के व्यवसायिक समाज भी इसका लाभ ले पायेगा।
रामरतन सिंह महाविद्यालय के नजदीक इस पेट्रोल पंप के खुलने से मोकामा के स्थानीय लोगों को सहूलियत तो मिलेगी ही साथ साथ डिजिटल पेमेंट में उन्हें कैशबैक भी मिल सकेगा। IOCl के XtraRewards और XtraPower का भी लाभ यंहा के ग्राहकों को मिलने जा रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।