STF की बड़ी कार्यवाई, अंतरराज्यीय हथियार तस्कर विक्की तिवारी गिरफ्तार।(Interstate arms smuggler Vicky Tiwari arrested)
बिहार।पटना।बिहार STF की टीम ने कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर विककी तिवारी को आरा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है।विक्की तिवारी को उसके एक सहयोगी बिरमन तिवारी के साथ गिरफ्तार किया गया है।दोनों बहुत दिनों से हथियारों की तस्करी में लिप्त थे।(Interstate arms smuggler Vicky Tiwari arrested)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विक्की तिवारी पिता नारद मुनि तिवारी पता वार्ड नं 7 थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर का रहने वाला है(Mokama Online)
विक्की तिवारी पिता नारद मुनि तिवारी पता वार्ड नं 7 थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर का रहने वाला है जबकि बिरमन तिवारी पिता युगेश्वर तिवारी पता गम्हरिया वार्ड नं-13, थाना-नोखा, जिला-रोहतास का रहने वाला है।(Interstate arms smuggler Vicky Tiwari arrested)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बिरमन तिवारी पिता युगेश्वर तिवारी पता गम्हरिया वार्ड नं-13, थाना-नोखा, जिला-रोहतास का रहने वाला है।(Mokama Online)
आरा रेलवे स्टेशन पर जा STF ने इन दोनों को गिफ्तार किया तो इनके पास से DBL Gun(regular)-01,pistal 7.62mm(regular)-01,Cartridge (7.62mm)-404, Cartridge(.315)-140, Cartridge (12 bor)-10, Total cartidge-554Extra magzine (7.62mm)-01, दो मोबाइल सेट,एक BSF का नकली आईडी कार्ड, दो नकली आर्म्स लाइसेंस, 700 रुपये नकद बरामद किया गया।(Interstate arms smuggler Vicky Tiwari arrested)

इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जाय इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं।(Mokama Online)
इन दोनों गिरफ्तार अपराधी को सभी हथियार एवं गोली के साथ रेल पुलिस आरा को सुपूर्द किया गया है।इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जाय इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं।(Interstate arms smuggler Vicky Tiwari arrested)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।