महिला दिवस पर समाज को नई दिशा देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित।

महिला दिवस पर समाज को नई दिशा देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 8 मार्च को मोकामा घाट,दुर्गा स्थान मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोक कल्याणकारी संस्था द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।समाज की महिलाओं और बच्चियों को सशक्त बनाने मे अहम भूमिका निभाने वाली प्रगतिशील महिला किरण देवी,विनीता देवी,सुमित्रा देवी और लोक कल्याणकारी संस्था मे प्रशिक्षण दे रही खुशबु जी को सम्मानित किया गया।(International Womens Day Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

International Womens Day Mokama
विज्ञापन

बरिष्ठ सदस्य डॉ रामानंद महतो जी ने सभी महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया।(Mokama Online)

लोक कल्याणकारी संस्था के बरिष्ठ सदस्य डॉ रामानंद महतो जी ने सभी महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया।सिलाई प्रशिक्षण में जुटी सभी महिलाओंं और बच्चियों को कलम देकर सम्मानित किया गया ।लोक कल्याणकारी संस्था द्वारा कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।मोकामा घाट में महिलाओं को लगातर प्रशिक्षित किया जा रहा है। (International Womens Day Mokama)

International Womens Day Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अध्यक्ष पिंटू कुमार ने कहा कलम कि ताकत तलवार कि ताकत से ज्यादा है। (Mokama Online)

इस अवसर पर लोक कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने कहा कलम कि ताकत तलवार कि ताकत से ज्यादा है। एक शिक्षित और प्रशिक्षित व्यक्ति समाज की दिशा और दशा बदल सकता है।महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में इस अवसर् पर लोक कल्याणकारी संस्था के सदस्य मोहम्मद तनवीर,हरदेव पास्वान्,ललन पस्वान् आदि मौजूद थे ।(International Womens Day Mokama)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!