अंतरजिला हथियार तस्कर राजेश विश्वकर्मा समेत 3 गिरफ्तार(Interdistrict arms smuggler Rajesh arrested)
बिहार।पटना।मोकामा।घोसवरी थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने को लेकर घोसवरी पुलिस ने तीन हथियार तस्कर को गिफ्तार किया है।घोसवरी थाना की पुलिस ने गोडीहारी गावँ के दक्षिण नकटा पुल के पास से भारी मात्रा में हथियारों के साथ सभी तस्करो को किया गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर घोसवरी पुलिस ने पिंटू कुमार,मनीष कुमार और राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है।(Interdistrict arms smuggler Rajesh arrested)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गिरफ्तार हथियार तस्कर मोकामा टाल इलाके में हथियारों को बनाने और बेचने की फिराक में थे।(Mokama Online)
गिरफ्तार हथियार तस्कर मोकामा टाल इलाके में हथियारों को बनाने और बेचने की फिराक में थे।42 वर्षीय पिंटू कुमार, पिता स्व नवल प्रसाद , गाँव चेरों ,थाना सरमेरा,23 वर्षीय मनीष कुमार, पिता राजेश विश्वकर्मा और राजेश विश्वकर्मा स्व राजेन्द्र मिस्त्री थाना चिकसौरा नालंदा जिला के निवासी है।(Interdistrict arms smuggler Rajesh arrested)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

इनके पास कई अर्धनिर्मित पिस्टल भी थे जिसे जब्त किया गया है।(Mokama Online)
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि इन अंतरजिला तस्करों के पास से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण , जिंदा कारतूस सहित कट्टा जब्त किया गया है।इनके पास कई अर्धनिर्मित पिस्टल भी थे जिसे जब्त किया गया है।गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस गिरफ्तारी में घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर, सिपाही सोहेल जामिन , सिपाही पवन कुमार,सिपाही संतोष कुमार और चा. सिपाही प्रकाश कुमार शामिल थे।(Interdistrict arms smuggler Rajesh arrested)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।