स्टेशन रोड मे चल रहे निर्माण कार्य का कार्यपालक पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता बुडको द्वारा सयुक्त रूप से किया गया निरीक्षण

स्टेशन रोड मे चल रहे निर्माण कार्य का कार्यपालक पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता बुडको द्वारा सयुक्त रूप से किया गया निरीक्षण।(Inspection of Station Road by Executive Officer)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जो काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद प्रारम्भ हुआ है जो लगभग एक महीने से कार्य चल रहा है। आज नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं सहायक अभियंता बुडको के द्वारा संयुक्त रूप से आज प्रबुद्ध नागरिक क़ी उपस्थिति मे निरीक्षण किया गया तथा सभा कक्ष मे गणमान्य एवं प्रबुद्धजन के उपस्थिति मे मीटिंग क़ी गयी जिसमे सहायक अभियंता द्वारा चल रहे निर्माण कार्य कि विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही साथ स्थल पर संवेदक को भी उचित दिशा निर्देश दिया गया। (Inspection of Station Road by Executive Officer)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Inspection of Station Road by Executive Officer
विज्ञापन

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया क़ी चल रहे निर्माण कार्य क़ी पारदर्शिता एवं स्पष्टता के लिए कल मीटिंग बुलायी गयी थी ।(Mokama Online)

मोके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया क़ी चल रहे निर्माण कार्य क़ी पारदर्शिता एवं स्पष्टता के लिए कल मीटिंग बुलायी गयी है एवं इसके निर्माण मे चल रहे कार्य के बारे मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है तथा जो सवाल थे उनका स्पष्ट रूप से जानकारी सहायक अभियंता बुडको द्वारा दी गयी है। बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगो द्वारा बताया गया क़ी पहली बार पारदर्शिता एवं स्पष्ट रूप से मीटिंग बुलाकर कार्य जानकारी देने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को साधुवाद दिया जाता है।(Inspection of Station Road by Executive Officer)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है(Mokama Online)

मोके पर सभापति, अजय कुमार तपोवन, चन्दन कुमार समाजिक कार्यकर्त्ता, प्रणव शेखर शाही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण, अन्य गणमान्य लोग आदि उपस्थित दिखे।(Inspection of Station Road by Executive Officer)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Inspection of Station Road by Executive Officer
विज्ञापन

Inspection of Station Road by Executive Officer

विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!