पूरे हर्षोल्लास और धूम धाम से मोकामा थाना में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
पूरे हर्षोल्लास और धूम धाम से मोकामा थाना में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।(Independence Day celebrated in Mokama Thana)
बिहार।पटना।मोकामा।देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वालों को याद करने का समय है। हमें उनकी कुर्बानी का सम्मान करना है । कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(Independence Day celebrated in Mokama Thana)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और सलामी दी।(Mokama Online)
मोकामा थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ज्ञानानंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई पूर्व वार्ड पार्षद और स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे।(Independence Day celebrated in Mokama Thana)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पिछले दो सालों से महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस सांकेतिक ही मनाई जा रही थी।(Mokama Online)
पिछले दो सालों से महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस सांकेतिक ही मनाई जा रही थी।इस जब किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं है तो मोकामा थाना में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया गया।
थाना परिसर पूरी तरह भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। बच्चों में इसको लेकर विशेष उत्साह देखा गया ।सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी अपनी वर्दी और हथियार से लैस होकर तिरंगे को सलामी देते नजर आए।(Independence Day celebrated in Mokama Thana)

ज्ञात हो कि गजेंद्र सिंह महज कुछ दिन पहले ही मोकामा आये हैं। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि गजेंद्र सिंह महज कुछ दिन पहले ही मोकामा आये हैं। उनका यह पहला स्वतंत्रता दिवस है मोकामा थाने में।गजेंद्र सिंह बहुत तेज़ तरार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं।आने वाले दिनों में मोकामा में नगर परिषद और विधान सभा के चुनाव होने है।(Independence Day celebrated in Mokama Thana)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।