KVK में मनाया गया ICAR स्थापना दिवस ।
KVK में मनाया गया ICAR स्थापना दिवस ।(Icar Foundation Day Farmers Crop Insurance)
बिहार।पटना।मोकामा। ICAR के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र अगवानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में KVK अगवानपुर की हेड सुश्री कुमारी शारदा ने अध्यक्षता किया। इस आयोजन में पटना जिला के उत्कृष्ट किसानों को आमंत्रित किया गया था। मोकामा से चंदन कुमार, नुनुमणि सिंह, ओमप्रकाश और प्रणव शेखर शाही कार्यक्रम में उपस्थित हुये ।कार्यक्रम का संचालन वर्चुअल मोड में आईएसीआर दिल्ली द्वारा किया।(Icar Foundation Day Farmers Crop Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आईसीएआर का 94वां स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि आज 16 जुलाई, 2022 को आईसीएआर का 94वां स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया है। 1 से 2 अक्टूबर के बीच एक टोल फ्री नंबर को जारी किया जाएगा।इस नंबर की मदद से किसानों को कई तरह से मदद की जाएगी।(Icar Foundation Day Farmers Crop Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
चंदन कुमार ने बताया कि ICAR किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। (Mokama Online)
चंदन कुमार ने बताया कि ICAR किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है।ICAR किसानों के लिए एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, जिसमें किसानों की आय, नई तकनीक, आर्थिक सहायता, फसल बीमा हर एक चीज को ध्यान में रखा जा रहा है।(Icar Foundation Day Farmers Crop Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।