नई दिल्ली।किसान का भेष बना कर मोटरसाइकिल से
कैकालुरु और मूडीनेपल्ली मंडल की खाद की दुकानों पर खाद लेने के लिए पहुँचा सख्स वास्तव में विजयवाड़ा के सब क्लेकटर जी सूर्या परवीन चंद की है। इसमें वो खाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।जानते है उन्होंने ऐसा क्यों करना पड़ा ? ऐसा उन्होंने खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए किया था।सूर्य परवीन किसान के रूप में खाद की दुकान पर खाद लेने पहुँच गए।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
जब वो खाद दुकान पर पहुँचे तो उन्होंने पाया कि कई खाद दुकानदार खाद की जमाखोड़ी में लिप्त थे।जबकि कई दुकानदार डीएपी और यूरिया एमआरपी से ज्यादा दाम में बेच रहे थे। जबकि कई दुकानदार तो खाद का कोई बिल भी नहीं दे रहे थे ।
उन्होने 2 दुकानदारों को हेराफेरी करते हुए पकड़ा है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।