हमसफ़र एक्सप्रेस बनी हम शराब एक्सप्रेस, शराब जब्त।

हमसफ़र एक्सप्रेस बनी हम शराब एक्सप्रेस, शराब जब्त।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर जितने भी कानून बना लें, जितने भी दावे कर लें।पुलिस महकमा जितना भी कोशिश करे शराब तस्कर एक से एक तरीके अपनाते हैं और शराब की तस्करी को अंजाम देने रहे हैं।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Humsafar Express became Hum Sharab Express
विज्ञापन

कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के आरोप में गिफ्तार कर लिया गया है।(Mokama Online)

झारखण्ड के मधुपुर से चलकर आनंद विहार स्टेशन दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट ही शराब की तस्करी करते हुए पाए गए हैं।कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के आरोप में गिफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए रेलकर्मी की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेसी निवासी ललित कुमार के रूप में की गई है।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

Humsafar Express became Hum Sharab Express
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

आरोपित रेलकर्मी ललित कुमार ने शराब की एक बड़ी खेप को AC कोच की केबिन में छुपाया हुआ था।(Mokama Online)

आरोपित रेलकर्मी ललित कुमार ने शराब की एक बड़ी खेप को AC कोच की केबिन में छुपाया हुआ था।महंगी शराब की 63 बोतल जब्त की गई है।पुलिस आरोपी ललित कुमार से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करों की जड़ तक पहुँचा जा सके ।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

इंस्पेक्टर मनोज और देवेंद्र सिंह की टीम पिछले कई दिनों से हमसफ़र एक्सप्रेस पर नज़र बनाये हुए थी।(Mokama Online)

इंस्पेक्टर मनोज कुमार और देवेंद्र सिंह की टीम पिछले कई दिनों से हमसफ़र एक्सप्रेस पर नज़र बनाये हुए थी।उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी हमसफ़र एक्सप्रेस में इलाहाबाद से शराब की बड़ी खेप बिहार पहुचाई जा रही है।उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह हमसफ़र एक्सप्रेस की 13 नम्बर बोगी में दलबल के साथ छापामारी की।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

तालशी के दौरान कोच अटेंडेंट ललित कुमार को छह कार्टून शराब के साथ गिफ्तार किया गया।(Mokama Online)

तालशी के दौरान कोच अटेंडेंट ललित कुमार को छह कार्टून शराब के साथ गिफ्तार किया गया।इन कार्टूनों से लगभग 50 लीटर शराब जब्त की गई है।पूछताछ में ललित ने बताया कि गाड़ी के पटना से खुलते ही चेन पुलिंग कर शराब की खेप किसी और को सौंपने वाला था।(Humsafar Express became Hum Sharab Express)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Humsafar Express became Hum Sharab Express
विज्ञापन
Humsafar Express became Hum Sharab Express
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!