बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रोजाना राजनीतिक उठापटक जारी है। नेता लोग इस राजनीतिक अवसर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।राजद से जदयू में आने वाले विधायकों को टिकट का आश्वाशन मिलने के कारण बहुत सारे नेता भी अब जदयू और राजग के साथ जा रहे हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अब राजग गठबंधन का हिस्सा बनने जा रही है।हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि 3 सितम्बर को हम विधिवत रूप से राजग के हिस्सा हो जाएगी।अब रागज में भाजपा,जदयू,लोजपा के बाद हम चौथी पार्टी होगी।हम के प्रवक्ता ने कहा कि राजग में शामिल होकर बिहार को एक नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं।सीट शेयरिंग का कोई मुद्दा नहीं है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
पार्टी के बड़े नेता जीतनराम मांझी पिछले कई दिनों से महागठबंधन से अलग होने की बात कर रहे थे।नीतीश कुमार से बातचीत के बाद जीतनराम मांझी ने राजग में जाने का निर्णय किया है।कल हम के राजग में शामिल होने के समय भाजपा और जदयू के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।