डॉ विक्की फ्री में बाँट रहे मंकी पॉक्स से से बचने की दवाई ।
डॉ विक्की फ्री में बाँट रहे मंकी पॉक्स से से बचने की दवाई ।(How To Safe From Monkeypox Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।देश दुनिया में 2 साल से चल रहे महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ कि एक और महामारी ने दस्तक दे दिया है। मंकी पॉक्स नामक इस महामारी के दुनिया भर में करीब 16 हजार से ज्यादा मरीज हैं।मंकी पॉक्स संक्रमण दुनिया भर में फैल चुका है। भारत में भी यह धीरे धीरे पैर पसार रहा है।बिहार में भी यह बीमारी पहुँच चुकी है।(How To Safe From Monkeypox Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मंकी पॉक्स को लेकर जागरूकता फैला रहे डॉ विक्की।(Mokama Online)
संजीव मेमोरियल होमियोपैथीक क्लिनिक के डॉ विक्की कुमार सिंह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।आज लहेरिया टोला में राजीव जी के शिक्षण संस्थान में छात्रों को मंकी पॉक्स के बढ़ते खतरे को लेकर सावधान रहने की सलाह दी गई।सभी के बीच होमियोपैथी दवाई मेलेनड्रिनम का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि यह दवाई बहुत कारगर है मंकी पॉक्स से बचाने के लिए।(How To Safe From Monkeypox Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
डॉ विक्की ने आज लगभग 500 बच्चों के बीच मेलेनड्रिनम नाम की दवाई का वितरण किया।(Mokama Online)
डॉ विक्की ने आज लगभग 500 बच्चों के बीच मेलेनड्रिनम नाम की दवाई का वितरण किया। डॉ विक्की संजीव मेमोरियल होमियोपैथीक क्लिनिक चलाते हैं जँहा हर राविवार निशुल्क इलाज किया जाता है और जरूरत अनुसार दवाई भी दी जाती है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गरनाइजेशन ने दुनिया भर में फैले इस मंकी पॉक्स संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया किआ है।मंकी पॉक्स एक वॉरल संक्रमण है, जिसमें चेचक के संक्रमण के समान लक्षण होते है। मंकी पॉक्स संक्रमण के बाद बुखार और त्वचा पर दाने निकलना इसका आम लक्षण है।(How To Safe From Monkeypox Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।