दिनकर जयंती पर  सम्मान समारोह आयोजित।

दिनकर जयंती पर  सम्मान समारोह आयोजित।(Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama)

बिहार।पटना।बाढ़। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर बाढ़ के अचुआरा गावँ में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस काव्य गोष्ठी में बिहार के कई जिले से आये कवि जनों ने कविता पाठ किया।(Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama
विज्ञापन

दिनकर जयंती में समाज के गणमान्य लोगों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।(Mokama Online)

अचुआरा में मनाए गए इस दिनकर जयंती में समाज के गणमान्य लोगों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मोकामा शिवनार के आरपीएफ अधिकारी मुरली मनोहर को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मोकामा घाट के डीआइजी सुनीत राय के हाथों सम्मानित किया गया।(Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama)

Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दिनकर सिमरिया के रहने वाले थे औऱ मोकामा से इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सिमरिया के रहने वाले थे औऱ मोकामा से इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी।दिनकर के गांव सिमरिया में उनके घर में आज भी दिनकर से जुड़े सामान रखे हुए हैं, जिसमें खासकर जिस बिछावन पर दिनकर जी सोते थे, वह बिछावन उसी तरह लगा हुआ है। दिनकर के घर के अंदर दिनकर से जुड़ी तस्वीर लगी हुई है।(Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama)

Honor ceremony organized on Dinkar Jayanti Mokama
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!